जनता उच्च विद्यालय होनहे की स्थापना 1982 में सयुंक्त बिहार के उस दौर में हुई जब क्षेत्र में 10 किलोमीटर के परिधि में एक भी उच्च विदयालय नही थे ।विदयालय को बिहार सरकार से स्थापना अनुमति 24 मार्च 1987 को मिला उसके बाद से ही विदयालय का विकास होना शुरू हो गया है।विदयालय को 1995 से लगातार झारखंड सरकार से अनुदान प्राप्त हो रहा है आज हमारे विदयालय में सभी सुविधाएं हैं जैसे विज्ञान प्रयोगशाला,पुस्तकालय,1300 छात्र-छात्राओं के बैठने के सुविधा,खेल के मैदान,छात्र-छात्राओं का अलग अलग कॉमन रूम,स्वच्छ पेय जल की सुविधा आदि।आज के समय मे हमारे पास सभी विषय के योग्य शिक्षक हैं,इनके द्वारा बच्चों को ऑडियो -वीडियो ,ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास,सभी तरह से ज्ञान देने के सफल प्रयास किये जाते हैं।विदयालय में समय-समय पर सांस्क़ृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिससे जिससे बच्चों को अपने संस्कृति से जोड़ा जा सके,और इस दिशा में हम सफल भी होते दिख रहे हैं।विदयालय में टर्मिनल एग्जाम के साथ साथ मासिक टेस्ट भी लिये जाते हैं ताकि बच्चों का हर टॉपिक पर अछि पकड़ बन सके।अतः आज हमारा विदयालय किसी भी तरह से कम नही है हमारा विदयालय झारखंड के अच्छे विद्यलयों की गिनती में आता है,जंहा पिछड़े वर्ग,अनुसूचित जाति,जनजाति,और आदिम जनजाति के अधिकतर बच्चे पढ़ते हैं। धन्यबाद।